इजराइल की ये 5 बातें उसे बनाती है दुनिया में सबसे ताकतवर

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में इजराइल एक छोटा देश होने के बाद भी दुनिया में सबसे ताकतवर हैं। वो दुनिया के किसी भी देश को युद्ध में हराने की छमता रखता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन बातों के बारे में जिन बातों के कारण इजराइल को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .आपको बता दें की इजराइल की वायुसेना अमेरिका और रूस के बाद तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना है। इसकी ताकत इसे दुनिया में सबसे ताकतवर बनाती हैं । कुल सैन्य ताकत में भी इजराइल दुनिया मे चौदहवें पायदान पर आता है। यहां की सैन्य टेक्नोलॉजी दुनिया में सबसे बेस्ट हैं। 

2 .इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद। यह दुनिया भर में खौफ का दूसरा नाम है जो अपने दुश्मन को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ कर उसे खत्म करने की क्षमता रखती है। ये इजराइल की सबसे बड़ी ताकत हैं। जो उसे दुनिया में ताकतवर बनाता हैं। 

3 .इजराइल एक मात्र ऐसा देश हैं जो पूरा देश एन्टी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम से लैस है अर्थात देश के किसी भी कोने पर कोई भी मिसाइल हमला नही हो सकता है। ये देश पूरी तरह से सुरछित हैं। 

4 .आपको बता दें की इजराइल के पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है जो दुनिया के मात्र कुछ ही चुनिंदा देशों के पास है। इजराइल इसे किसी से भी साझा नही करता। इसकी मदद से इजराइल ड्रोन चलाता है जो बाहरी हमलों से सुरक्षा तथा हमले करने में सहायक है।

5 .इजराइल की टेक्नोलॉजी उसे दुनिया में सबसे ताकतवर बनाती हैं। उसके पास “मर्केवा” टैंक हैं जो दुनिया भर में अपनी मारक क्षमता के लिए प्रसिद्ध है।

0 comments:

Post a Comment