हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में लोग अपनी यौन संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पतंजलि के दवा का सेवन करते हैं। ये दवा आयुर्वेदिक तरीकों से बनाया जाता हैं। जिससे शरीर की सारी परेशानी दूर हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे दवा के बारे में जिस दवा से शीघ्रपतन, स्वप्नदोष और नसों की कमजोरी से तुरंत छुटकारा मिल जायेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
Patanjali youvan gold plus capsule :
आपको बता दें की इस कैप्सूल के सेवेन से पुरुषो की हर तरह की यौन परेशानी दूर हो जाती है। साथ ही साथ ये पुरुषो को चुस्त बनता है,ताकद देता है,और रोग प्रतिकारक छमता को बढ़ता है। जिससे पुरुषों में शीघ्रपतन, स्वप्नदोष और नसों की कमजोरी जैसे समस्या नहीं होती हैं। इससे पुरुष खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करते हैं।
इसके फायदे।
अगर आप इसका सेवन करते हैं तो इससे शीघ्रपतन या जल्द डिस्चार्ज हो जाना ,स्वप्नदोष, स्टैमिना की कमी ,सेक्स कमजोरी,यौन एच्छा की कमी, नपुसंकता,नसों की कमजोरी, लिंग में तनाव की कमजोरी,ढीलापन इत्त्यादी दूर होते है और शरीर में बल वीर्य की वृद्दि होती है। इससे स्पर्म काउंट की समस्या भी दूर हो जाती हैं। इसलिए पुरुष इसका सेवन कर सकते हैं।
इसमें क्या-क्या पाए जाते हैं।
आपको बता दें की इसमे स्वर्ण भस्म,हिरा भस्म ,मोती पिष्टी,रजत भस्म ,मकरध्वज ,प्रवाल, पिष्टी केसर,अभ्रक भस्म ,लोह भस्म,कहरवा पिष्टी ,सफ़ेद मुस्ली,ताल मकना,सालबमिश्री ,आकारका ,बाला,शिलाजीत,अश्वगंधा ,कौंच बिज , सर्पगंधा ,रूमी मस्तगी,विधारा,लघु एला,बेहमन,जायफल ,लौंग,जावित्री,अजवैन ,वांग भस्म ,त्रिवंग भस्म,कनक बिज ,अलोवेरा ,खसखस ,विजयपत्र इन सभी जड़ी बुटीओ से यौवन गोल्ड प्लस कैप्सूल बनाई जाती है। जो पुरुषों के सारी योन समस्या को दूर करती हैं।
0 comments:
Post a Comment