न्यूज डेस्क: आपने असर सुना होगा की भारत में सबसे ज्यादा सैलरी राष्ट्रपति को मिलता हैं। लेकिन बिजनेस वर्ल्ड की दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनकी सैलरी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस व्यक्ति के बारे में जिस व्यक्ति को भारत में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
रवि झुनझुनवाला।
एक ताजा रिपोट के अनुसार भारत में एचईजी लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) रवि झुनझुनवाला ने वित्त वर्ष 2018-19 में 121.37 करोड़ रुपये की सैलरी ली है। जिससे ये सबसे ज्यादा सैलरी पाने की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
इससे पहले सबसे ज्यादा सैलरी लेने के लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का सालाना वेतन महज 15 करोड़ रुपये था। लेकिन वित्त वर्ष 2018-19 में रवि झुनझुनवाला ने 121.37 करोड़ रुपये की सैलरी ली।
आपको बता दें की रवि झुनझुनवाला के इतनी ज्यादा सैलरी लेने पर सवाल भी उठने लगे हैं। एलएनजी भीलवाड़ा समूह की कंपनी HEG लिमिटेड ग्रैफाइट इलेक्ट्रोड का उत्पादन करती है। इसके सीएमडी रवि झुनझुनवाला की सैलरी पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़ गई है।
असल में झुनझुनवाला को कंपनी के नियम के मुताबिक शुद्ध मुनाफे के 2.5 फीसदी तक कमीशन दिया जाता है, जिसकी वजह से उनके वेतन में करीब 119 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में ही हैं। अभी वो भारत में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले व्यक्ति हैं।
0 comments:
Post a Comment