1000 परमाणु बम के बराबर होता है हाइड्रोजन बम, जानें खास बातें

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में मानव द्वारा निर्मित सबसे खतरनाक बम हाइड्रोजन बम हैं। एक रिपोट के मुताबिक हाइड्रोजन बम में नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया के लिए लगभग 50 करोड़ डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत पड़ती है, ये तापमान केवल और केवल परमाणुओं के फ्यूजन से प्राप्त होती हैं। 

वैज्ञानिकों के मुताबिक परमाणु बम की विस्फोटक क्षमता को किलोटन में मापते हैं तो वहीं हाइड्रोजन बम की ताकत का अंदाजा मेगाटन से लगाया जाता है। यह बम इतना खतरनाक हैं की ये धरती से जीवन को नष्ट कर सकता हैं। वर्तमान समय में आधिकारिक तौर ये बम सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और भारत के पास हैं। जिसे सबसे शक्तिशाली माना जाता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक हाइड्रोजन बम परमाणु बम से 1000 गुना अधिक घातक साबित हो सकता है। आज तक किसी भी जंग में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ हैं। हालांकि परमाणु बम का इस्तेमाल अमेरिका-जापान युद्ध में हो चुका है।

आपको बता दें की हाइड्रोजन बम में हाइड्रोजन के ही समस्थानिको Deuterium और Tritium का इस्तेमाल किया जाता है। वैज्ञानिक बताते हैं की हाइड्रोजन बम के विस्फोट के दौरान सूर्य के अधिकतम ताप के बराबर तक तापमान पैदा हो सकता है। इस बम के विस्फोट से इंसान तो दूर इसके विस्फोट से पेड़-पौधे भी जल कर राख हो सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment