2020 में किस देश के पास है कितने परमाणु बम, यहां देखिये लिस्ट?

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में दुनिया के नौ देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु बम हैं। 'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' के एक रिपोट के मुताबिक इस लिस्ट में रूस पहले स्थान पर हैं, जिसके पास परमाणु बमों की संख्या सबसे ज्यादा हैं।

इस रिपोट में कहा गया हैं की परमाणु बमों की लिस्ट में अमेरिका दूसरे नंबर पर हैं। जबकि चीन अपने परमाणु हथियारों को तेजी के साथ बढ़ा रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की किस देश के पास कितने परमाणु बम हैं।

अमरीकाः 7300 

रूसः 8000 

ब्रिटेनः 225

फ्रांसः 300

चीनः 250

भारतः 130-140

पाकिस्तानः 150-160

इसराइलः 80-90

उत्तर कोरियाः 20-30


0 comments:

Post a Comment