मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए कंपनी पांच साल में दो करोड़ वेतन देगी। साथ ही साथ इन्हे कई और सुविधाएं भी मिलेगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा है की अभी तक जितने भी लोगों को ऑफर मिला है, वे अनुभवी और वरिष्ठ कर्मचारी हैं।
खबर के अनुसार प्राइवेट रेल कंपनी ये ऑफर ऐसे गार्ड, ड्राइवर को दे रही हैं जिनका कैरियर शानदार हैं। इनपर किसी तरह का कोई दाग नहीं हैं। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि 60 साल में रिटायर होने का इंतजार करने की बजाय वीआरएस लेकर हमारी पेशकश स्वीकार कर सकते। हम उन्हें पक्की नौकरी देंगे।
आपको बता दें की रेलवे 100 रूटों पर 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इन्ही ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट रेल कंपनी कर्मचारी की तलाश कर रही हैं। इसको लेकर कंपनी को अनुभवी और वरिष्ठ चालक और गार्डों की जरूरत हैं।
0 comments:
Post a Comment