आज शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे पीएम मोदी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी और त्योहारों के सीजन में आज पीएम मोदी  फिर देश के नाम संदेश देंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद  ट्वीट कर दी हैं। ऐसा माना जा रहा हैं की त्योहारों के सीजन में पीएम मोदी लोगों को सतर्क रहने तथा कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रख सकते हैं।

खबर के मुताबिक  कोरोनाकाल में देश के नाम मोदी का ये 7वां संदेश होगा। वो कोरोनाकाल में कई बार देश के नाम संदेश दे चुके हैं। इससे पहले 30 जून के संबोधन में वे 16 मिनट बोले थे। इसबार आप शाम 6 बजे उनका संदेश सुन सकते हैं।

कोरोना काल में पीएम मोदी का देश के नाम संदेश।

1 .जनता कर्फ्यू की घोषणा 9 मार्च को।

2 .21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा  24 मार्च को।

3 .लाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील 3 अप्रैल को।

4 .लॉकडाउन-2 की घोषणा 14 अप्रैल को।

5 .20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा 12 मई को।

6 .अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा 30 जून को।

0 comments:

Post a Comment