न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों की भर्ती 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
खबर के मुताबिक उम्मीदवारों को 16 अक्तूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उम्मीदवार इसे ऑनलाइन के द्वारा डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीं विभाग का कहना है की अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर / ई-मेल आईडी पर भी नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा।
राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए चयनित हुए अभियार्थी 16 अक्टूबर को अपना ई-मेल आईडी चेक करें। इनके ई-मेल आईडी पर नियुक्ति पत्र भेजा जायेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा है कि शिक्षकों द्वारा अपने वरीयता क्रम के अनुसार स्कूल चयनित किए जा रहे हैं। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
आपको बता दें की राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 3,317 सहायक अध्यापकों का चयन लोक सेवा आयोग ने किया है। अब इसकी नियुक्ति की जा रही हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment