न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए योगी सरकार बड़ी तैयारी कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी डिवीजन में कम से कम एक हवाई अड्डे बनाने का प्लान बना रही हैं। इससे यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा।
यूपी के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि योगी सरकार प्रत्येक डिवीजन में एक हवाई अड्डा बनाने की योजना बना रही है। अगले तीन सालों में राज्य में 20 नए हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। सरकार इस योजना की तैयारी कर रही हैं।
खबर के मुताबिक पश्चिमी यूपी में सरकार ने सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा और मुरादाबाद में एक-एक हवाई अड्डा बनाने का फैसला किया है। सुरेंद्र सिंह ने कहा है की पूर्वी यूपी के शहरों जैसे आजमगढ़, चित्रकूट, सोनभद्र, श्रावस्ती और अयोध्या में हवाई अड्डों के निर्माण की योजना बनाई है। बहुत जल्द हवाई अड्डे का निर्माण भी किया जायेगा।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम मार्च 2021 तक आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद और अलीगढ़ में काम शुरू करेंगे। दो से तीन सालों में सभी डिवीजन में हवाई अड्डे का काम शुरू हो जायेगा। इसकी तैयारी सरकार के द्वारा की जा रही हैं। बता दें की यूपी में फिलहाल 18 डिवीजन हैं।
0 comments:
Post a Comment