बिहार में नौकरियों की बरसात, 3 विभागों में जॉब ही जॉब

न्यूज डेस्क: बिहार में एक बार फिर नौकरियों की बरसात हो रही हैं। यहां के तीन विभागों में जॉब ही जॉब निकली हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस वभाग के बारे में जिस विभाग में जॉब की प्रक्रिया चल रही हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।

1 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
 पद का नाम : लेखा परीक्षक
 योग्यता : उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं।
 पदों की संख्या : 373
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 नवंबर 2020 

2 .इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
 पद का नाम : चालक
 योग्यता : उम्मीदवारों की 8वीं पास होनी चाहिए।
 पदों की संख्या : 3
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 सितंबर 2020

3 .बिहार स्टेट कोआपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटिड
 पद का नाम : विपणन सहायक
 योग्यता : उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होनी चाहिए।
  पदों की संख्या : 31
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 नवंबर 2020

0 comments:

Post a Comment