त्योहारों में घर पहुंचना हुआ आसान, पूर्व रेलवे चलाएगी ये 8 ट्रेने, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: त्योहारों में घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए रेलवे कई तरह के स्पेशल ट्रेन चला रही हैं। यात्रीगण टिकट बुक करके इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं। रेलवे द्वारा जारी सुचना के मुताबिक पूर्व रेलवे 20 अक्टूबर से 8 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही हैं।

1 .03019/03020, हावड़ा- काठगोदाम- प्रतिदिन

2 .02331/02330, हावड़ा- जम्मूतवी, प्रतिदिन

3 .02343/02344, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी- प्रतिदिन

4 .02351/02352, हावड़ा- राजेंद्रनगर- प्रतिदिन

5 .03185/03186, सियालदह-जयनगर- प्रतिदिन

6 .03021/03022, हावड़ा-रक्सौल, प्रतिदिन

7 .03141/03142, सियालदह- न्यूअलीपुरद्वार, प्रतिदिन

8 .5047/05048, कोलकाता- गोरखपुर- सप्ताह में चार दिन

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द शुरू हो सकता हैं। यात्रीगण IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट से इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और ऑनलाइन के द्वारा टिकट लेकर यात्रा करें।

0 comments:

Post a Comment