मां लक्ष्मी के इन 9 मंत्रों का करें जाप, बनी रहती है कृपा

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी के 9 मंत्र दुनिया में सबसे प्रभावशाली होते हैं। इन मंत्रों के जाप से इंसान के जीवन पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती हैं और इंसान को जीवन में सुख, शांति, समृद्धि प्राप्त होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे मां लक्ष्मी के इन मंत्रों के बारे में जिसका जाप आप कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

मां लक्ष्मी के इन 9 मंत्रों का करें जाप।

1. श्री आदि लक्ष्मी – ॐ श्रीं।।

2. श्री धान्य लक्ष्मी – ॐ श्रीं क्लीं।।

3. श्री धैर्य लक्ष्मी –  ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं।।

4. श्री गज लक्ष्मी – ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं।।

5. श्री संतान लक्ष्मी – ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं।।

6. श्री विजय लक्ष्मी यां वीर लक्ष्मी – ॐ क्लीं ॐ।।

7. श्री विद्या लक्ष्मी – ॐ ऐं ॐ।।

8. श्री ऐश्वर्य लक्ष्मी – ॐ श्रीं श्रीं।।

0 comments:

Post a Comment