बिहार में आज से खुलेंगे सिनेमाघर, इन नियमों को करना होगा पालन

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में सिनेमाघर मार्च महीने से बंद हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के पटना से आ रही हैं की आज से यहां सिनेमाघर खोले जा सकते हैं। इसको लेकर गाइडलाईन भी जारी कर दिया गया हैं। जिसका पालन सभी व्यक्ति को करना होगा।

खबर के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 अक्टूबर से देशभर के सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया था। लेकिन कोरोना को देखते हुए बिहार के पटना में आज से सिनेमाघर खोले जानें का फैसला लिया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जो गाइडलाईन तैयार किया गया हैं उसे सिनेमाहॉल और थिएटर मालिकों को पालन करना होगा। सिनेमाहॉल में सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सिनेमाहॉल में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की ही अनुमति होगी। एक सीट का गैप होगा।

जारी गाइडलाईन के मुताबिक हर शो के पहले हॉल को सैनेटाइज किया जाएगा। कांटेक्टलेस सिक्योरिटी जांच होगी। इसके बाद हॉल में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। आपको बता दें की सिनेमाहॉल के अंदर पैकेज्ड फूड ही मिलेंगे।

0 comments:

Post a Comment