न्यूज डेस्क: भारत की सरकार देश की सीमाओं को अभेद्य बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भारत रूस में बने घातक हथियारों से अपने सीमाओं को अभेद्य बनने जा रही हैं। जिससे चीन-पाक की परेशानी बढ़ने वाली हैं।
एक रिपोट की मानें तो भारत बहुत जल्द रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ले सकता हैं और इससे अपनी सीमाओं को अभेद्य बना सकता हैं। भारत 5.43 अरब डॉलर में रूस से सतह से हवा तक अचूक सुरक्षा देने वाला एस-400 एयर मिसाइल सिस्टम की पांच यूनिट का करार कर चुका है। दो यूनिट 2021 के अंत तक भारत को मिलनी हैं। इससे देश की सीमाएं अभेद्य बन जाएगी।
जानकार बताते हैं की भारत पहले ही अमेरिका, फ़्रांस और इजराइल से घातक हथियार खरीदने की डील कर चूका हैं। ऐसे में अगर रूस का एस-400 एयर मिसाइल सिस्टम आ जाता हैं तो भारत में घुसना किसी भी देश के लिए नामुमकिन हैं।
एस-400 एयर मिसाइल सिस्टम इतना ताकतवर है की ये दुनिया के किसी भी मिसाइल के साथ साथ फाइटर जेट को हवा में ही मार गिरा सकता हैं। इस मिसाइल सिस्टम से भारत की सीमाएं अभेद्य हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment