बिहार-झारखंड में इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार-झारखंड में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की इन राज्यों में कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता हैं। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को चलाये जानें की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रांची-लोहरदगा, रांची-दुमका इंटरसिटी, रांची-पटना, रांची-कोलकाता व रांची-जयनगर ट्रेन का परिचालन कोरोना गाइडलाईन के नियमों के अनुसार शुरू हो सकता हैं। हालांकि अभी तक राज्य सरकार के द्वारा अनुमति नहीं दी गई हैं।

रेलवे का कहना है की वो इन जगहों पर ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं। उन्हें जैसे ही राज्य सरकार से अनुमति मिलती हैं। ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर जनहित में ट्रेन परिचालन शुरू कराने की मांग की गयी है।

ऐसी खबर आ रही हैं की बहुत जल्द इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इसके सन्दर्भ में रेलवे की ओर से टाइमटेबल भी जारी किया जायेगा। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लेकर यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इससे उनकी परेशानियां भी कम होगी।

0 comments:

Post a Comment