सूर्य में कौन-कौन सी गैस पाई जाती है? जानिए जवाब

1 .सूर्य में कौन-कौन सी गैस पाई जाती है?
उत्तर : हाइड्रोजन 73.46%, हीलियम 24.85%, ऑक्सीजन 0.77%, कार्बन 0.29%

2 .सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है?
उत्तर : उपसौर

3 .कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
उत्तर :  बुध

4 .पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं?
उत्तर :  57%

5 . बिजली की चमक किस गैस के उत्सर्जन करती है?
उत्तर :  नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

6 .बंधुआ मजदूर उन्मूलन आंदोलन किसने किया था ?
उत्तर : स्वामी अग्निवेश 

7 .हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में उपयोग किया जाता है ?
उत्तर : एथिलीन

8 .गुणों के आधार पर तत्वों को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है ?
उत्तर : तीन

9 .हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
उत्तर : नील्स बोर

10 .रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नही दी जाती, क्योंकि तब इससे?
उत्तर : कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है।

0 comments:

Post a Comment