भारत से डरा चीन, लद्दाख में पुलों के निर्माण से बौखलाया

न्यूज डेस्क: भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव बना हुआ हैं। इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल चल रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की लद्दाख में पुलों के निर्माण से चीन बौखलाया हुआ हैं तथा इसका विरोध कर रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बीच भारत ने यहां पुलों के निर्माण की गति को तेज कर दिया है। जिससे चीन की परेशानी बढ़ गई हैं। क्यों की युद्ध या झड़प की स्थिति में भारतीय सेना इन इलाकों में तुरंत पहुंच सकती हैं।

बता दें की चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान ने भारत द्वारा सीमा पर बनाए गए पुलों को लेकर सवाल के जवाब में कहा है की किसी भी पक्ष को इलाके में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थिति जटिल हो।  इससे तनाव बढ़ सकता हैं। 

उन्होंने कहा की चीन सैन्य निरीक्षण और नियंत्रण के उद्देश्य से किसी भी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का विरोध करता है। खबर के मुताबिक चीन के साथ चल रहे तनातनी के बीच बीआरओ ने सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तीन गुना अधिक ताकत झोंक दी है। 

सोमवार को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रणनीतिक रूप से अहम क्षेत्रों में बनाए गए 44 पुलों का उद्घाटन किया हैं । इससे चीन बौखलाया हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment