ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने भारत को धमकी देते हुए कहा है की चीन उत्तरपूर्व भारत में अलगाववादी ताकतों को समर्थन कर सिक्कम को अलग कर सकता है। इसलिए भारत आग से खेलना बंद करें। बरना इसका अंजाम बुरा होगा।
दरअसल ताइवान के नैशनल डे पर भारतीय मीडिया को शामिल होने तथा ताइवान के विदेश मंत्री का भारतीय चैनल ने इंटरव्यू किये जानें से चीन भड़का हुआ हैं। चीन के दूतावास ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ताइवान को मंच दिए जाने से वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है। चीन इसे स्वीकार नहीं करेगा।
वहीं चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने ट्वीट करते हुए कहा है की "भारत की सामाजिक ताकतें ताइवान के मुद्दे पर खेल रही हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि हम उत्तरपूर्व भारत में अलगाववादी ताकतों का समर्थन कर सकते हैं और सिक्किम को अलग कर सकते हैं। इन तरीकों से हम जवाबी कदम उठा सकते हैं। भारतीय राष्ट्रवादियों को अपने बारे में सोचना चाहिए। उनका देश नाजुक है"
0 comments:
Post a Comment