1 .गूगल हर मिनट कितने डॉलर की कमाई करता हैं?
उत्तर : गूगल हर मिनट 39 हज़ार 480 डॉलर की कमाई करता है.
2 .लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ?
उत्तर : 25 वर्ष
3 .श्वसन मापन का यन्त्र क्या कहलाता हैं ?
उत्तर : रेस्पीरोमेटेर
4 .कौन सा तत्व स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है ?
उत्तर : सल्फर
5 .अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए शुरू किए गए नए दूरदर्शन चैनल का नाम है?
उत्तर : डीडी अरुणप्रभा।
6 .कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है?
उत्तर : नारंगी और बैंगनी
7 .शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
उत्तर : थायरॅायड ग्रंथि
8 .किस शहर में नाले की सफाई करने के लिए ‘बंदीकूट’ नामक रोबोट को तैनात किया गया है?
उत्तर : चेन्नई
9 .रेखागणित का पिता किसे कहा जाता है?
उत्तर : यूक्लिड को
10 .आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है?
उत्तर : शुक्र के समान
0 comments:
Post a Comment