सूर्य को अर्घ्य देने से होते हैं कई लाभ, जानें सही विधि ?
1 .ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना सर्वोत्तम होता है। इससे जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
2 .शास्त्रों की मानें तो सूर्य को अर्घ्य देते समय अगर सफेद वस्त्र धारण किए जाएं तो सर्वोत्तम परिणाम मिलेंगे। इससे इंसान की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
3 .लोटे या मिट्टी के बड़े पात्र से जल देना चाहिए। आप तांबे के बर्तन में पानी और चंदान डालकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं।
4 .सूर्य को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप तीन बार करें।
' ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय।
मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा: ।।'
0 comments:
Post a Comment