चीन के आसमान में दिखे एक साथ तीन सूरज, लोगों में मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: चीन में सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक आसमान में एक अजीब घटना देखने को मिली जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और लोग हैरान हो गए। आपको बता दें की पीपल्स डेली चाइना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें तीन सूर्य दिख रहे हैं।

खबर के मुताबिक चीन के आसमान में दिख रहे दो अन्य सूरज असली नहीं थे और 'सन डॉग' की वजह से उन्हें तीन सूर्य दिख रहे थे। दरअसल 'सन डॉग' एक वायुमंडलीय प्रकाशीय घटना जिसके कारण पृथ्वी के वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल बन जाते हैं, इसके बाद वे सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करते हैं और चमकते हुए सूर्य प्रतीत होते हैं। इससे लोगों को एक से अधिक सूर्य दिखाई देने लगता हैं।

आपको बता दें की चीन में जो 'सन डॉग' की घटना हुई वो यह हाल के सालों का सबसे लंबा सन डॉग माना जा रहा है। क्यों की ज्यादा तर 'सन डॉग' कुछ ही मिनट के होते हैं। चीन में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment