खबर के मुताबिक चीन के आसमान में दिख रहे दो अन्य सूरज असली नहीं थे और 'सन डॉग' की वजह से उन्हें तीन सूर्य दिख रहे थे। दरअसल 'सन डॉग' एक वायुमंडलीय प्रकाशीय घटना जिसके कारण पृथ्वी के वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल बन जाते हैं, इसके बाद वे सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करते हैं और चमकते हुए सूर्य प्रतीत होते हैं। इससे लोगों को एक से अधिक सूर्य दिखाई देने लगता हैं।
आपको बता दें की चीन में जो 'सन डॉग' की घटना हुई वो यह हाल के सालों का सबसे लंबा सन डॉग माना जा रहा है। क्यों की ज्यादा तर 'सन डॉग' कुछ ही मिनट के होते हैं। चीन में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment