1 .अमेरिका, चीन और भारत की जीडीपी कितनी हैं?
उत्तर : विश्व बैंक 2019 के अनुसार अमेरिका 21.42 ट्रिलियन, चीन 14.34 ट्रिलियन, भारत 2.8 ट्रिलियन।
2 .लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहां होता है ?
उत्तर : अस्थिमज्जा
3 .रक्त में आरबीसी की संख्या का निर्धारण किस यंत्र से होता है ?
उत्तर : हिमोसाइटों मीटर
4 .ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पो
5 .कौन सी जनजाति दिवाली को शोक का त्यौहार मनाती है?
उत्तर : थारू
6 .वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : हिलियम गैस
7 .बच्चों एवं स्त्रियों की आवाज क्यों पतली होती है?
उत्तर : तारत्व अधिक होने के कारण
8 .गुलाबी क्रांति किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : झींगा मछली उत्पादन
9 .भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले संगीतकार कौन हैं?
उत्तर : पंडित रविशंकर
10 . 127, 153, 192, 244,....?
उत्तर : आप इसका जवाब दें।
0 comments:
Post a Comment