न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग विदेश जाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ती हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग अपना पासपोर्ट नहीं बनवा पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे आसान तरिके के बारे में जिस तरिके से आप घर बैठे पासपोर्ट ऑनलाइन के द्वारा बनवा सकते हैं।
1 . पासपोर्ट बनवाने के लिए आप https://portal2.passportindia.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद आप नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
3 ,इसके बाद आप अपने सही डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
4 .इसके बाद आप Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।
5 .इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपसे आपका पूरी डिटेल्स मांगा जायेगा।
6 .फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें।
7 .इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें और आप ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट करें।
8 .जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। आपको यहां पर Appointment Confirmation लिखा होगा।
9 .यहां आपको Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा। इसे आप प्रिंट कर लें।
10 .इसके बाद आप तय समय पर Passport Seva Kendra जाये। यहां आपसे कुछ डिटेल्स और फिंगर प्रिंट लिया जायेगा। 15 से 20 दिन में पासपोर्ट थाना में आएगा। फिर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपको पासपोर्ट मिल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment