न्यूज डेस्क: बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद अब राजनितिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार से आ रही हैं की राजद (RJD) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार राजद ने कई नए चेहरे को मैदान में उतारा हैं। आइये देखते हैं की RJD ने किसे कहां से टिकट दिया गया हैं।
1 .बोधगया से सर्वजीत कुमार,
2 .जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया,
3 .नोखा सीट से अनीता देवी,
4 .जमुई सीट से विजय प्रकाश,
5 .रामगढ़ सीट से सुधाकर कुमार सिंह,
6 .बेलहर से रामदेव यादव,
7 .झाझा से राजेंद्र यादव,
8 .मखदुमपुर से सूबेदार दास,
9 .चकाई से सावित्री देवी,
10 .शाहपुर सीट से राहुल तिवारी,
11 .जहानाबाद सीट से सुदय यादव
12 .नवीनगर से डब्लू सिंह,
13 .बेला से सुरेंद्र यादव।
14 .नवादा से विभा देवी।
0 comments:
Post a Comment