बिहार से प्रतिदिन चलेगी ये ट्रेने, रेलवे ने की बड़ी घोषणा

न्यूज डेस्क: रेलवे ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है की पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से रोज चलेगी। खबर के  मुताबिक पहले ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती थी। लेकिन त्योहारों को देखते हुए रेलवे इसे प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से दोपहल 3 बजे जबकि पटना जंक्शन से 3.22 बजे खुलेगी। यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

आपको बता दें की बिहार में राजेंद्र नगर-नई दिल्ली के अलावा मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली, दरभंगा-अहमदाबाद, राजगीर-नई दिल्ली, दानापुर-बेंगलुरु, सहरसा-नई दिल्ली और पटना-अहमदाबाद के बीच क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलती हैं। ये ट्रेने पहले की तरह तय समय पर चलती रहेगी।

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। यात्रीगण क्लोन ट्रेनों से प्रतिदिन यात्रा कर कर सकते हैं। इस ट्रेन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment