पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, यहां देखें टाइमटेबल

न्यूज डेस्क: देश में त्योहारों को देखते हुए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही हैं। यात्रीगण टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे ट्रेनों के टाइमटेबल के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

1 .ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच चलेगी।

2 .ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जाएगी।

3 .ट्रेन नंबर 02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से रात 10:30 बजे चलेगी।

4 .ट्रेन नंबर 05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम विशेष गाड़ी 24 अक्तूबर से 29 नवम्बर तक हर रविवार मंडुवाडीह से रात नौ बजे चलेगी। 

5 .ट्रेन नंबर 05021 शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्तूबर से 01 दिसम्बर के बीच चलेगी। हर मंगलवार शालीमार से रात 08:20 बजे चलेगी। 

6 .ट्रेन नंबर 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच चलेगी।

7 .ट्रेन नंबर 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच हर रविवार चलेगी।

8 . ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी-बठिंडा 26 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगगी। हर सोमवार को वाराणसी से रात 09.20 बजे चलेगी।

0 comments:

Post a Comment