बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बड़ी खबर, तुरंत पढ़ें?

न्यूज डेस्क: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। जिससे हजारों लोगों को फायदा हो सकता हैं तथा उनकी परेशानी भी दूर हो सकती हैं तथा डाइविंग लाइसेंस के लिए उन्हें ज्यादा भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं होगी।

खबर के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के बाद अब लोगों को सर्टिफिकेट के लिए जिला परिवहन कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होगी। अब आप घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा भी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार में ये प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा बिहार के सभी जिलों के लिए शुरू की गई हैं। इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को भाग-दौड़ से छुटकारा मिल जायेगा और उन्हें जिला परिवहन कार्यालय भी जाना नहीं पड़ेगा।

आपको बता दें की आवेदक को ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट निकालने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपका लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment