बिहार में आ रही कई बड़ी कंपनियां, इन जिलों में लगेगी फैक्ट्री

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के इस दौर में बहुत सी कंपनियों को बिहार में फैक्ट्री लगाने की उम्मीद जताई हैं। ये कंपनियां इसके लिए बिहार सरकार से संपर्क कर रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ऑटोमोबाइल, कृषि संयंत्र, मेडिकल उपकरण, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण जैसे कंपनियां बिहार में फैक्ट्री लगा सकती हैं। ये कंपनियां, पूर्णिया, बिहटा और मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री के लिए जमीन तलाश कर रही हैं।

खबर के अनुसार राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए इन दिनों औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति को और आकर्षक बनाने की कवायद चल रही है। ताकि बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।

आपको बता दें की ब्रिटानिया कंपनी बिहार के बिहटा में फैक्ट्री लगा रही हैं तो वही उम्मीद की जा रही हैं की कोरोना महामारी के इस दौर में कई कम्पनियाँ बिहार में निवेश कर सकती हैं। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment