बिहार में जूनियर डाक्टरों पर सख्त कारवाई, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों पर सरकार ने बड़ी कारवाई की हैं। साथ ही साथ कई तरह के आदेश भी जारी किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताली डॉक्टरों पर क़ानूनी कारवाई करने के आदेश दिए हैं।

खबर के मुताबिक विभाग ने कहा है की जूनियर डॉक्टर बिना सूचना के हड़ताल पर चले गये हैं। इसलिए इनपर कारवाई होगी। साथ ही साथ अगर कोई जूनियर डॉक्टर इलाज करने, ऑपरेशन या अन्य काम करने में बाधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल की अवधि का स्टाइपेंड भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है की सभी मेडिकल कॉलेज अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर इस संबंध में तुरंत कोई निर्णय लें।

आपको बता दें की राज्य के जूनियर डॉक्टर छात्रवृत्ति बढ़ाने को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये लोग कोराना को छोड़ सभी चिकित्सकीय कार्य भी बाधित कर दिया है। जिसके कारण सरकार इनपर सख्त होती जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment