भारत के परमाणु मिसाइलों के निशाने पर चीन, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

न्यूज डेस्क: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज के वर्तमान समय में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा हैं। इसी को देखते हुए भारत ने अपनी परमाणु नीति में बड़ा बदलाव किया हैं तथा अपनी परमाणु मिसाइलों का मुंह चीन की ओर मोड़ दिया हैं।

एक अमेरिकी थिंकटैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अपनी परमाणु नीति में बदलाव करते हुए परमाणु बमों के विकास और उसके रोकधाम की रणनीति को पाकिस्तान से हटाकर चीन पर फोकस कर दिया हैं। भारत के मिसाइलों की जद में अब पूरा चीन आ गया हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक डोकलाम विवाद के बाद मोदी सरकार ने  चीन को लेकर अपनी नीति को पहले से ज्यादा आक्रामक किया हैं। इससे पहले भारत पाकिस्तान को लेकर ज्यादा आक्रामक रहता था। लेकिन अब भारत का फोकस चीन हैं।

आज के समय में भारत अपने मिसाइल ताकत को चीन से ज्यादा बेहतर बनाने में जुड़ा हैं। तो वहीं चीन भी भारत से लगी सीमाओं पर अपनी ताकत का विस्तार कर रहा हैं। रिपोर्ट में कहा गया है की किसी भी हालात से निपटने के लिए भारत ने 150 से 200 परमाणु बमों को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले प्लूटोनियम का संवर्धन कर रखा है।

0 comments:

Post a Comment