बिहार में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण जानलेवा होता जा रहा हैं। इस संक्रमण के कारण लोगों की मौत भी हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं।

खबर के अनुसार पटना के PMCH में 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। वहीं NMCH में 3 संक्रमितों की जान गई हैं। जबकि AIIMS पटना में 3 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं।

वहीं गया में भी 2 मरीजों की मौत कोरोना से हुई हैं। जबकि सुपौल में एक मरीज और बेतिया के GMCH में 2 महिला मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं। सबसे बड़ी बात यह है की मरने वालों में 16 साल की लड़की भी शामिल है।

बता दें की कोरोना का दूसरा लहर बिहार सरकार की परेशानी बढ़ा रहा हैं। प्रतिदिन काफी मात्रा में लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार कोरोना को रोकने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment