बिहार में शुरू होगा ग्राम उजाला योजना, जानें इसके फायदे

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में ग्राम उजाला योजना शुरू होने वाला हैं। इस योजना से खास कर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा और उनकी परेशानी भी दूर होगी।

खबर के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले से ग्राम उजाला योजना की शुरुआत अप्रैल 2021 के अंत तक चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। इस योजना के तहत ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को 10 रुपये में एलइडी बल्ब दिया जायेगा। इससे उनके घरों में बिजली की खपत कम होगी।

बता दें की ग्राम उजाला योजना के तहत राज्य के लोगों को नौ और 12 वाट के पांच एलइडी बल्ब दिए जायेंगे। इससे बिजली की खपत कम होगी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को ज्यादा बिजली बिल देने की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में आरा जिले से इसकी शुरुआत हो चुकी है और वहां करीब 25 लाख एलइडी बल्ब दिये जायेंगे। बहुत जल्द इस योजना को राज्य के अलग-अलग हिस्से में लागू किया जायेगा और कैम्प लगाकर लोगों को ब्लब दिए जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment