बिहार में जमीन का पुराना खतियान निकालें ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग अपने जमीन का पुराना खतियान ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपसे किसी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाएंगे। आप घर पैसे ऑनलाइन के द्वारा फिर में जमीन का पुराना खतियान निकाल सकते हैं।

खबर के मुताबिक बिहार सरकार ने जमीन का पुराना खतियान निकालने के लिए एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। उस पोर्टल पर जा कर आप आसानी से खतियान को निकाल सकते हैं। साथ ही साथ उसे आप प्रिंट भी करा सकते हैं। आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।

बिहार में जमीन का पुराना खतियान निकालें ऑनलाइन। 

1 .जमीन का पुराना खतियान के लिए आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सबसे पहले अपने जिले को सलेक्ट करें। 

2 .आप वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर विजिट करें।

3 .इसके बाद अपने जिले, फिर अपने अंचल के नाम का चयन करें।

4 .इसके  बाद आप मौज़ा के समस्त खातों को देखे खाता संख्या से या फिर खाताधारी के नाम से।

5 .इसके बाद आपके सामने खतियान का पूरा रिकॉड आ जायेगा। उसे प्रिंट कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment