डेस्क: महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार थे। जिसके कारण उनको राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया जाता हैं। महात्मा गांधी केवल एक देश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आज उनके कुछ अनमोल विचार के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो विचार आपकी जिंदगी बदल कर रख देगा तथा आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो।
2 .जब मैं सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रसंशा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है।
3 .व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं।
4 .शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।
5 .विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए। जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता हैं।
6 .एक अच्छा इंसान हर सजीव का मित्र होता हैं।
7 .कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता हैं।
8 .कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।
9 .अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं। यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली हैं।
10 .दुनिया हर किसी के जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं।
0 comments:
Post a Comment