हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो बवासीर की समस्या इंसान के हेल्थ के लिए बहुत खतरनाक होता हैं। इससे इंसान को काफी दर्द का सामना करना पड़ता हैं और उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति खराब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे केला के सेवन के बारे में की केला का सेवन कैसे बवासीर के प्रॉब्लम को दूर कर देता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .दरअसल पका हुआ केला बवासीर की प्रॉब्लम दूर करने में घरेलू नुस्खे का काम करता है। कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर केला, नैचरल लैक्सेटिव यानी मुलायम करने वाली दवा के रूप में काम करता है। इससे बवासीर में आराम मिलता हैं तथा शौच करने में आसानी होती हैं।
2 .रोजाना केला खाने से न सिर्फ आपका डाइजेशन यानी पाचन तंत्र बेहतर रहता है बल्कि फाइबर से भरपूर केला, बवासीर की प्रॉब्लम दूर करने में भी मदद करता है। केले में मौजूद नैचरल शुगर, ऐंटिबायॉटिक क्वॉलिटी से भरपूर होती है जो इंफेक्टेड एरिया से बैक्टीरिया का ग्रोथ कम करने में मदद करती है। इससे बवासीर की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती हैं।
3 .बवासीर की वजह से इंफेक्टेड हिस्से में दर्द और जलन भी महसूस हो रही होती है जिसे बहुत हद से कम करने में केला मदद करता है। रोजाना केला खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है और पोषक तत्वों का सही तरीके से अब्जॉर्प्शन होता है जिससे इम्यून सिस्टम भी हेल्दी बना रहता है। जिससे बवासीर की समस्या तो कम होता ही नहीं। साथ ही साथ दर्द और जलन से भी आराम मिलता हैं। इससे बवासीर से ग्रसित व्यक्ति को रोजाना केला का सेवन करना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment