ऐसे उपहार ना दें और ना ही लें, शास्त्रों में माना गया है अशुभ

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो जब कोई आपको कुछ उपहार देता हैं या फिर आप किसी को कुछ उपहार देते हैं तो इसका बहुत महत्व होता हैं। कुछ उपहार जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाती हैं तो कुछ उपहार अशुभ होता हैं। जिससे जीवन में कठिनाईयां आने लगती हैं। आज इसी विषय में शास्त्रों के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे उपहार के बारे में जो उपहार जीवन में किसी भी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .शास्त्रों के अनुसार अगर आप एक दूसरे को देवी-देवताओं के चित्र को देते हैं। तो इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि ऐसे चित्र जिनमें देवता उग्र अवस्था में या युद्ध करते हुए दिखाई दें तो उन उपहार को नहीं देना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता हैं। 

2 .शास्त्रों के अनुसार ऐसे उपहार जैसे ग्रहण, जंगली जानवर, अकाल और सूर्यास्त की तस्वीरों को उपहार में ना ही किसी को देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए। 

3 .अगर किसी को उपहार में मां लक्ष्मी की फोटो देनी हो तो हमेशा बैठी हुई मां लक्ष्मी की अवस्था का चित्र ही देना चाहिए। शास्त्रों में इससे अच्छा माना जाता हैं। 

 4 .शास्त्रों के अनुसार नीचे गिरते हुए झरने के पानी का चित्र भी उपहार में नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए। इससे अशुभ माना जाता हैं। 

5 .शास्त्रों के अनुसार उपहार में नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैची आदि को नहीं देना चाहिए ऐसा करने से उपहार देने वाले और लेने वालो के बीच में कटुता पैदा होती है और जीवन में अशांति आती हैं। 

0 comments:

Post a Comment