हेल्थ डेस्क: इस दुनिया में ज्यादा तर पुरुष अपने पीनिस के साइज को लेकर परेशान रहते हैं। पीनिस साइज को लेकर उनके अंदर शर्मिंदगी भी होती हैं। जिसके कारण वो अपनी इस बात को किसी से भी बता नहीं पाते हैं और तनावग्रस्त हो जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की क्या पीनिस की साइज को बढ़ाई जा सकती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
आपको बता दें की अभी तक हमारे देश में ऐसी कोई दवा या तकनीक का विकास नहीं हुआ है जिससे सही मायनों में लिंग का विकास संभव हो सके। सामान्य तौर पर लिंग को बढ़ाने के लिए दुनिया के कई देशों में जेल्किंग(Jelquing) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे सक्सन (suction) के माध्यम से लिंग वृद्धि करायी जाती है।
मेडिकल साइंस के कुछ डॉक्टरों का कहना हैं की यह तकनीक पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। यहाँ तक की इस प्रक्रिया में आपके पीनिस को क्षति भी पहुँच सकती हैं और आपके पीनिस की उत्तेजना हमेशा के लिए नष्ट हो सकती है।
क्यों की इस प्रक्रिया के दौरान पीनिस के नाजुक मांसपेशियों पर दवाब पड़ना और आपके पीनिस में मौजूद रक्त धमनियों का नष्ट होना भी हो सकता है। इस तकनीक के अलावा आपके पास ऑपरेशन एक दूसरा विकल्प है। जो लोग अपने पीनिस के आकार को बढ़ा सकता हैं। लेकिन ऑपरेशन के बाद इससे पीनिस की उत्तेजना पहले की तुलना में कम हो सकती है।
इसलिए आप अपने पीनिस के साइज को लेकर बिल्कुल भी चिंता ना करें और अपने खान पान तथा फिटनेस पर ध्यान रखें। क्यों की पार्टनर को संतुष्ट रखने के लिए किसी भी साइज का पीनिस अच्छा माना जाता हैं। इसलिए इस बात का ख्याल रखें।
0 comments:
Post a Comment