बिहार अमीन भर्ती: 22 जनवरी है आवेदन का अंतिम दिन

न्यूज डेस्क: बिहार अमीन के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया का अंतिम समय आ गया हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो कल यानि की 22 जनवरी तक कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन करने की लिंक बंद कर दी जाएगी।
आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,767 पदों को भरा जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे अन्य किसी माध्यम से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें। 

आयु सीमा। 
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से अलग-अलग है। अनारक्षित श्रेणी (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला और पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, अनुसूचित जाति और जनजाति (महिला और पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।

योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। 

आवेदन करने के लिए वेबसाइट लिंक :
ऑफिशल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment