न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS रायपुर) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं और इसके वेबसाइट पर जा कर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
पदों का नाम : पदों की संख्या :
एनेस्थिसियोलॉजी : 05 पद
आपातकालीन चिकित्सा : 09 पद
जनरल सर्जरी : 07 पद
शैक्षिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।
वॉक-इन-इंटरव्यू: 29 फरवरी 2020
रिपोर्टिंग टाइम - 10.00 am - 10.30 am
स्थान- committee Room, 1st Floor, Medical College Building, Gate No.5, AIIMS, Tatibandh, G. E.Road, Raipur (Chhattisgarh)-492099
कॉन्टेक्ट नंबर- 077-2577267
ईमेल- recruitment@aiimsraipur.edu.in
0 comments:
Post a Comment