हेल्थ डेस्क: आज के समय में बहुत से शादीशुदा पुरुष ऐसे हैं जिनमे शीघ्रपतन की समस्या हैं। इस समस्या के कारण पुरुषों को कभी समस्या का सामना करना पड़ता हैं और उनके वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या ठीक हो जाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
सामग्री।
1 .मोती पिष्टी 20 ग्राम।
2 .प्रवाल पिष्टी 20 ग्राम।
3 .अजवाइन 10 ग्राम।
4 .अश्वगंधा 10 ग्राम।
5 .सलाबमिश्री 20 ग्राम।
आप इन सभी सामग्री को बाजार के पंसारी दूकान से खरीद लें। ये सभी चीज बड़े आसानी से मिल जाएंगे। इन सभी सामग्री को कुछ देर धूप में सूखा कर इसे मिक्सी में डालकर पीस लें। जब ये पाउडर बन जाएँ तो आप इसमें ज़रूरत के अनुसार शहद मिलाएं। फिर इसे छोड़ी छोटी दवा के आकार का बना लें। आपकी ये औषधि तैयार हो जाएगी।
सेवन विधि और इसके फायदे।
आप इस औषधि का सेवन सुबह शाम एक गोली गुनगुने पानी या गर्म दूध के साथ करें। इससे कुछ ही दिनों में फायदा दिखाई देने लगेगा और शीघ्रपतन की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खतरम हो जाएगी।
वैसे शादीशुदा पुरुष जिन्हे शीघ्रपतन, नपुंसकता और मर्दाना कमजोरी की समस्या हैं। उनके लिए ये औषधि रामबाण साबित होगा। इससे पेल्विक एरिया की मसल्स मजबूत होगी और यौन उत्तेजना में भी वृद्धि होगी।
इस औषधि के सेवन करने से स्पर्म काउंट से भी छुटकारा मिल जायेगा था पुरुषों को पिता बनने में भी परेशानी होगी।
0 comments:
Post a Comment