ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी कंपनियां, रिलायंस टॉप पर

न्यूज डेस्क: कंपनी के ग्रोथ रेट के अनुसार उस कंपनी को बड़ी या छोटी मानी जाती हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल 30 में से टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन फिर भी रिलायंस टॉप पर स्थित हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के टॉप बड़ी कंपनियों के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .रिलायंस इंडस्ट्रीज। 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,456.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,88,213.12 करोड़ रुपये पर आ गया है। फिर भी ये भारत की सबसे बड़ी कंपनी हैं। 

2 .स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया। 
SBI का मार्केट कैप 19,723.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपये रहा। बड़ी कंपनी के लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर हैं। 

3 .TCS 
TCSका मार्केट कैप 11,951.35 करोड़ रुपये से घटकर 7,62,071.81 करोड़ रुपये रहा है। बड़ी कंपनी के लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर हैं। 

4 .HDFC 
HDFC का मार्केट कैप 11,725.23 करोड़ रुपये घटकर 3,22,531.39 करोड़ रुपये रहा है। यह भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी हैं। 

5 .हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड। 
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का 9,600.22 करोड़ रुपये घटकर 3,83,803.08 करोड़ रुपये पर आ गया है। ये भारत की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी हैं। 

0 comments:

Post a Comment