हेल्थ डेस्क: आज के समय में बवासीर की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर कई तरह के दवा देते हैं। साथ ही साथ मरीजों का सर्जरी करते हैं। जिससे काफी पैसा खर्च हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप बवासीर को मात्र 50 रूपये में ठीक कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन की इंचार्ज डा. अनिता गौतम ने बताया कि क्षार सूत्र विधि से बवासीर का इलाज संभव हैं। इससे पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं होता हैं और मरीजों को पूरी तरह से आराम मिल जाता हैं। मरीज खुद से भी अपना इलाज कर सकते हैं और बवासीर की समस्या को हमेशा हमेशा के लिए अंत कर सकते हैं। यह क्षार सूत्र विधि बहुत ही आसान और नार्मल हैं।
क्षार सूत्र विधि।
क्षार सूत्र बवासीर रोग ठीक करने के लिए प्राचीन पद्धति है। इससे मात्र 50 रूपये में बवासीर की समस्या खत्म हो जाती हैं और रोजी को बहुत आराम मिलता हैं। आज के समय में बहुत से आयुर्वेदिक डॉक्टर किस विधि से बवासीर की समस्या को ठीक कर रहें हैं।
रोगी को औषधी अपामार्ग, हल्दी, स्नूही आदि जड़ी बूटियों से उपचार होता है। सबसे पहले इसका मिश्रण बनाया जाता है। तकलीफ वाली जगह में यह लेप विशेष कपड़े की तह बनाकर रखा जाता है। इससे मरीज को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती हैं। यह थेरेपी एक सप्ताह तक चलती है। जिसमें रोज इस लेप को लगाना पड़ता है। इससे बवासीर का अंत हो जाता हैं।
अगर आप घर पर इसे आजमाना चाहते हैं तो आप बराबर बराबर मात्रा में अपामार्ग, हल्दी, स्नूही को पीसकर उसका लेप बना लें और शौच नली के मस्से पर लगाएं। कुछ देर के बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। बहुत जल्द आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।
0 comments:
Post a Comment