दुनिया के इन 5 देशों में सबसे ज्यादा है पीने लायक पानी

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया पीने लायक पानी ना मिलने से परेशान हैं। इसके लिए लोग टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहें हैं। लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पीने लायक पानी सबसे ज्यादा हैं। आज इसी विषय में इन देशों के बारे में जानेंगे विस्तार से। 
1. ब्राजील। 
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्राजील हैं। यहां नवीकरणीय जल संसाधनों की उच्चतम मात्रा है, जो कुल 8,233 घन किलोमीटर है। 

2. रूस। 
पीने लायक पानी के मामले में रूस दूसरे नंबर हैं। आज के समय में भी यहां का पानी अधिक मात्रा में पीने लायक हैं। 

3 .संयुक्त राज्य अमेरिका। 
अमेरिका में नवीकरणीय जल संसाधनों की मात्रा लगभग 3,069 घन किलोमीटर है। इस लिस्ट में अमेरिका तीसरे नंबर पर हैं जहां पीने लायक पानी अधिक मात्रा में हैं। 

4 . कनाडा। 
इस लिस्ट में कनाडा चौथे नंबर पर हैं। कनाडा में नवीकरणीय ताजे पानी की मात्रा लगभग 2,902 घन किलोमीटर है। 

5 .चीन। 
चीन के पास दुनिया में नवीकरणीय ताजे जल संसाधनों की 5 वीं सबसे बड़ी मात्रा है। यहां भी अधिक मात्रा में पीने लायक पानी मौजूद हैं। 

0 comments:

Post a Comment