न्यूज डेस्क: CISF में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में नए 2000 पदों को मंजूरी दे दी। अब बहुत जल्द इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
आपको बता दें की सीआईएसएफ प्रमुख उद्योग, हवाई अड्डे, मेट्रो नेटवर्क और परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। सीआईएसएफ के जवान करीब 60 हवाई अड्डों की निगेहबानी करते हैं। जवानो की कमी को देखते हुए बहुत जल्द भर्तियां होगी।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने हाल ही में नए पदों को शुरू करने की मंजूरी दे दी। ये पद कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के होंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आयोग के वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।
केंद्र सरकार ने हाल ही में इस महीने के अंत तक श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को देने का फैसला किया है। जिससे जवानो की ज़रूरत महसूस हो रही हैं। अभी वर्तमान समय में CISF के पास 1.8 लाख जवान हैं।
0 comments:
Post a Comment