बिहार: आज से नियोजित शिक्षकों को मिलेगा ईपीएफ का लाभ

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी कर रहे करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को आज से ईपीएफ का लाभ प्राप्त होगा। क्यों की सरकार ने इस सन्दर्भ में सुचना जारी कर दिया हैं तथा अधिकारियों को आदेश दिया हैं की इसकी पूरी प्रक्रिया 1 सितंबर 2020 से शुरू की जाये।

सरकारी आदेश के अनुसार मियोजित शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ 1 सितंबर 2020 से मिलेगा। इसके लिए प्रति माह 15 हजार रुपए पर सरकार 13 प्रतिशत ईपीएफ में अंशदान देगी। यानी सरकार ईपीएफ मद में 1950 रुपए प्रति माह जमा कराएगी। 

आपको बता दें की प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष को भी ईपीएफ का लाभ मिलेगा। इससे नियोजित शिक्षकों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे और इन्हे सामान्य शिक्षकों की तरह सुविधाएं मिलेगी। नियोजित शिक्षक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसके बारे में पूरी डिटेल्स जान सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment