न्यूज डेस्क: यूपी में कोरोना वायरस का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी फैलाव को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया हैं। जिसे उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया गया है, जिसका पालन राज्य में रहने वाले सभी वक्तियों को करना होगा।
1 .कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएम योगी ने आदेश दिया है कि नवरात्रि पर कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पंडालों में नहीं होगा।
2 .इस बार नवरात्रि पर दु्र्गा पूजा के पंडाल नहीं सजेंगे।
3 .सीएम ने कहा कि शादी व्याह के आयोजन में बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति रहेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए 100 से ज्यादा लोग शामिल न हो।
4 .सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर व मेरठ में कोविड-19 के सम्बन्ध में विशेष रणनीति बनाकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
5 . उन्होंने कहा की दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की पम्परा नहीं टूटेगी। रामलीला का मंचन किया जा सकेगा लेकिन शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे।
0 comments:
Post a Comment