न्यूज डेस्क: अगर आपने अपने राशन कार्ड को आधार ने लिंक नहीं किया हैं तो जल्दी करें। क्यों की खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए कहां हैं। आप फटाफट इस प्रक्रिया को पूरा कर लें वार्ना राशन कार्ड का कोई लाभ नहीं मिल पायेगा।
सरकारी आदेश के मुताबिक राशन कार्ड के जरिये लाभार्थियों को सस्ते दाम में सब्सिडी के तहत अनाज मिलता है। इस कार्ड से आप कम कीमत पर आनाज खरीद सकते हैं। इसलिए आप समय से पहले कार्ड को आधार से लिंक करें।
बता दें की सरकार ने गरीब और प्रवासी लाभार्थियों के हितों की रक्षा के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी को लागू करना शुरू कर दिया है। इसके तहत आप अपने राशन कार्ड से देश के किसी भी राज्य में सस्ते दामों पर अनाज ले सकते हैं।
राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया यानी आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भरें। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे भर कर सब्मिट करें। आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment