न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के कारण देशभर के स्कूल मार्च महीने से बंद हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार से आ रही हैं की आज यहां के स्कूल खोले जा सकते हैं।
खबर के अनुसार बिहार सरकार ने सभी माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे नवम, दशम, ग्यारवीं और बारहवीं कक्षा के स्कूल खोलने की इजाजत दे दी हैं। आज यानि की 28 सितंबर से सभी स्कूलों को खोला जायेगा। इस दौरान छात्रों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही साथ अभिभावकों से स्कूल जाने की इजाजत लेनी होगी।
आपको बता दें की स्कूल में प्रथम पाली दस से डेढ़ बजे तक दूसरी पारी चार बजे तक होगा। बच्चों को मास्क सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया है। स्कूल में सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। सभी छात्र छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग कर विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। शरीर का तापमान अधिक होने पर स्कूल में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी। एक कक्षा में पच्चीस छात्र छात्राओं से अधिक नहीं होंगे। सभी स्कूल प्रबंधक को इन नियमों का पालन करना होगा।
0 comments:
Post a Comment