ये हैं बजरंगबली के दिव्य मंत्र, जिनसे दूर होंगे सारे संकट

धर्म डेस्क: शास्त्रों के मुताबिक जो लोग बजरंगबली के दिव्य मंत्रों का जाप करते हैं। उनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं अति है। साथ हीं साथ जीवन की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

बजरंगबली के दिव्य मंत्र।
1 .ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ॐ मारकाय नमः, मंत्र जाप लगातार 9 मंगलवार को करें। इससे आपके हर संकट दूर होंगे तथा जीवन की सभी परेशानियां समाप्त होगी।

2 .ॐ पिंगाक्षाय नमः, संकल्प की संख्या में लगातार 9 मंगलवार इस मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में खुशहाली आएगी और तमाम कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

3 .ॐ व्यापकाय नमः, संकल्प की संख्या में लगातार 9 मंगलवार इस मंत्र का जाप करें। इसके जाप से जीवन के दुख-दर्द समाप्त होंगे।

4 .ऊं हं हनुमते नम: मंत्र के जाप से इंसान को सुख और समृद्धि प्राप्त होती है और जीवन में शांति आती हैं। इससे हर संकट दूर होते हैं।

5 .ॐ तेजसे नम: मंत्र के जाप से बजरंगबली की कृपा जीवन पर बनी रहती हैं। इससे इंसान के सारे संकट समाप्त हो जाते हैं।

0 comments:

Post a Comment