1 .कौन सा जीव है जिसके खून का रंग हरा-पीला और नीला होता है?
उत्तर : ऑक्टोपस का खून नीला होता है क्योंकि उसमें तांबे की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। न्यू गिनिया एक प्रकार का गिरगिट है इसका खून हरे रंग का होता है। सी-ककम्बर समुद्री जीव है इसके खून का रंग पीला होता हैं।
2 .बिहार के समाचार-पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र कौन-सा है ?
उत्तर : अमृत बाजार पत्रिका
3 .उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?
उत्तर: त्रिभुवन नारायण सिंह
4 .दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर : लैक्टिक अम्ल
5 .आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
उत्तर : राजपूताना
6 .पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
उत्तर : मणिपुर
7 .भारत के वित्त मंत्रालय के परिसर को क्या भी कहा जाता है?
उत्तर : उत्तरी ब्लॉक
8 .मतदान निगरानी प्रणाली पहली बार किस राज्य में लागू की गई?
उत्तर : गोवा
9 .एक EVM में अधिकतम कितने मत पड़ सकते हैं?
उत्तर : 3840
10 .भारत में, EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को चुनाव आयोग द्वारा किसके सहयोग से तैयार और डिजाइन किया गया है?
उत्तर : DRDO और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
0 comments:
Post a Comment